
इस्लामाबाद / खैबर पख्तूनख्वा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के हाथों मिली करारी हार के बाद लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा में कहा कि भारत–पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने मोदी सरकार को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वह कभी नहीं भूलेगी। शहबाज ने दावा किया, “दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारत कभी भी इस हार को नहीं भूलेगा।”
पाकिस्तान में शहबाज सरकार दबाव में
ऑपरेशन सिंदूर में मिली हार के बाद शहबाज शरीफ सरकार देश में आलोचनाओं के घेरे में है। इमरान खान के समर्थक और विपक्षी टीटीपी आतंकी संगठन के हमलों ने सरकार की कमजोरी उजागर की है। पाकिस्तान में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर हैं, और सरकार चीन, सऊदी अरब और आईएमएफ से लोन के लिए गुहार लगा रही है।
शहबाज का इमरान खान और बुशरा पर निशाना
कार्यक्रम के दौरान शहबाज ने दावा किया कि उनकी सरकार ने देश को बर्बाद होने से कड़ी मेहनत से बचाया, न कि जादू टोने से। इसका इशारा उन्होंने इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी की ओर किया, जिन पर उनके पति के सत्ता में रहते हुए जादू टोने करने का आरोप है।
भारतीय हमले ने बढ़ाई पाक की शर्म
शहबाज के बयानों के बीच भारत ने कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद ब्रहमोस मिसाइलों से पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला किया था। इस हमले की तस्वीरें और सैटेलाइट इमेजेज पूरी दुनिया में दिखीं, जिसने पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों को चुनौती दी।
शहबाज का खैबर पख्तूनख्वा दौरा
शहबाज ने खैबर प्रांत के लोगों को आतंकवाद से लड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहादुर हैं और दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। उनका यह दौरा इमरान खान की पीटीआई सरकार को हटाने की साजिश के बीच आया है।