
हैदराबाद: साउथ और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ हाल ही में एक शर्मनाक घटना हुई। प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च इवेंट से लौटते समय निधि अग्रवाल फैंस की भीड़ में फंस गईं। कार तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि निधि अग्रवाल अपनी कार तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन भीड़ ने उन्हें घेर लिया। कई बार धक्का-मुक्की होने के बाद उन्होंने आखिरकार कार में जगह बनाई। इस दौरान उनकी परेशान और झुकी हुई स्थिति साफ नजर आई।
फैंस ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “फैंस को लिमिट पता होनी चाहिए। ये स्वीकार किए जाने वाला बर्ताव नहीं है।” दूसरे ने कहा, “देखा नहीं जा रहा है। ‘फैन लव’ के नाम पर किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।” कई लोगों ने इवेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
निधि अग्रवाल कौन हैं?
निधि अग्रवाल ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से की थी, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट काम किया। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में कदम रखा और ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘ईश्वरन’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई।
‘द राजा साब’ की रिलीज डेट
मारुति के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रभास और निधि के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।