
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच भारी मतभेद चल रहा है। उनका कहना है कि इसी वजह से राहुल गांधी ने संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में जर्मनी की यात्रा की है।
बिट्टू का बयान:
एनडीटीवी के साथ साझा इंटरव्यू में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “दोनों गांधियों में बड़ी भारी लड़ाई चल रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच मतभेद इतने हैं कि राहुल ने नाराजगी में परिवार और पार्टी छोड़कर विदेश यात्रा की है। यही कारण है कि संसद में उनका हालिया भाषण और उनकी अनुपस्थिति चर्चा में है।”
राहुल-प्रियंका का एक-दूसरे का बचाव:
हालांकि आमतौर पर राहुल और प्रियंका राजनीतिक मुद्दों पर एक-दूसरे का बचाव करते नजर आते हैं। वंदे मातरम् बहस से पहले राहुल ने मीडिया से पूछा था, ‘प्रियंका का भाषण सुना?’ वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा अक्सर मीडिया में अपने बड़े भाई पर हो रहे राजनीतिक हमलों का बचाव करती रही हैं। प्रियंका ने राहुल की जर्मनी यात्रा को लेकर कहा था, “मोदीजी अपने काम का आधा समय विदेश में ही बिताते हैं। विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं।”
राहुल की जर्मनी यात्रा:
राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बर्लिन गए हुए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी की वैश्विक पहुंच और प्रवासी भारतीय समुदाय से संवाद को मजबूत करना बताया गया है। संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर को समाप्त होने वाला है, इसलिए राहुल की विदेश यात्रा फिर से चर्चा में है।