Saturday, November 8

वरिष्ठ पत्रकार संपादक विनायक अशोक लुनिया ने संभाली ‘निवराहा फाउंडेशन’ की कमान

नई दिल्ली।
वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक विनायक अशोक लुनिया को ‘निवराहा फाउंडेशन’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे डिजिटल मीडिया सेल्फ रेग्युलेटरी बॉडी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। लुनिया ने फाउंडेशन की कमान संभालते ही मीडिया कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय कई संगठनों को एकजुट करने की पहल की है।

श्री लुनिया ने 2015 से मीडिया कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत ‘ऑल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन’ तथा ‘जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी’ — जो विशेष रूप से जैन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए काम करती है — दोनों संगठनों का विलय ‘निवराहा फाउंडेशन’ में कर दिया है।

संगठन की संरचना — 24 प्रकोष्ठों के साथ मीडिया जगत की एकीकृत शक्ति

‘निवराहा फाउंडेशन’ में मीडिया से जुड़े लगभग 24 प्रकोष्ठ (सेल्स) बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से यह संगठन पूरे भारत में मीडिया क्षेत्र के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व और सुरक्षा प्रदान करेगा।
इन प्रकोष्ठों में शामिल हैं —

  • प्रिंट मीडिया सेल
  • डिजिटल मीडिया सेल
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म्स
  • फिल्म एवं न्यूज़ प्रोड्यूसर
  • फिल्म एवं न्यूज़ डायरेक्टर
  • ऑथर (लेखक)
  • कैमरा मैन
  • आउटडोर मीडिया
  • सैटेलाइट मीडिया
  • रेडियो मीडिया
  • हॉकर सेल
  • सोशल मीडिया एक्टिविटीज
  • टीवी केबल ऑपरेटर्स
  • लीगल एडवाइजरी सेल
  • सीनियर आर्टिस्ट सेल
  • जूनियर आर्टिस्ट सेल
  • सोशल वेलफेयर सेल
  • फिल्म एवं टीवी एम्प्लॉई सेल
  • मशीन ऑपरेटर
  • विमेन्स सेल
  • बिजनेस सेल
  • स्टूडेंट सेल
  • हेल्थ सेल

संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान

‘निवराहा फाउंडेशन’ ने लुनिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय सचिव विशाख जैन ने बताया कि —

“श्री लुनिया के नेतृत्व में संगठन सभी राज्यों और जिलों में अपनी कार्यकारिणी गठित कर रहा है। साथ ही, मीडिया और समाज कल्याण से जुड़ी कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।”

ISO प्रमाणित संगठन

गौरतलब है कि ‘निवराहा फाउंडेशन’ एक ISO 9001:2015 प्रमाणित संगठन है, जो मीडिया प्रोफेशनल्स, कलाकारों, तकनीशियनों और पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं कल्याण के लिए कार्यरत है।

श्री विनायक लुनिया के कुशल नेतृत्व में यह संगठन देशभर में मीडिया के स्व-नियमन (Self Regulation), कल्याणकारी नीतियों, मीडिया कर्मियों की सुरक्षा, और सामाजिक उत्तरदायित्व के नए मानक स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है

Leave a Reply