Tuesday, December 16

असीम मुनीर को आजीवन इम्युनिटी, इमरान खान को जेल: भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लगाई लताड़

नई दिल्ली / न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सोमवार को खुली बहस के दौरान भारत ने पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर प्रोपेगैंडा को ध्वस्त कर दिया। भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश पी ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे।

This slideshow requires JavaScript.

भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान की आंतरिक राजनीतिक स्थिति पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डालने और 27वें संविधान संशोधन का जिक्र करते हुए इसे संवैधानिक तख्तापलट करार दिया। इस संशोधन के तहत आर्मी चीफ असीम मुनीर को आजीवन किसी भी तरह के मुकदमे से इम्युनिटी मिल गई है। हरीश पी ने कहा कि पाकिस्तान का यह कदम उसके लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की इच्छा के प्रति असम्मान दर्शाता है।

सिंधु जल संधि पर भी भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। हरीश पी ने बताया कि भारत ने 65 साल पहले सद्भावना से संधि पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन पाकिस्तान ने युद्धों और आतंकवादी हमलों के जरिए संधि की भावना का उल्लंघन किया है। उन्होंने अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का उदाहरण देते हुए कहा कि इस घटना में 26 निर्दोष नागरिकों को धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया।

भारतीय राजदूत ने जोर देकर कहा कि भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के सभी रूपों का मुकाबला करता रहेगा और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के प्रति अपने अडिग रुख पर कायम है।

Leave a Reply