Wednesday, December 10

खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई केबिनेट बैठक बुंदेलखंड के विकास को मिला बड़ा गति-बल, कई ऐतिहासिक निर्णय

खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रि-परिषद बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, औद्योगिकीकरण, सिंचाई, चिकित्सा सुविधाओं, सड़क निर्माण और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक निर्णय लिए गए।

बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् गीत के साथ हुई तथा बुंदेलखंड को विकास की नई दिशा देने वाले निर्णयों पर मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री का करतल ध्वनि से स्वागत किया।

बुंदेलखंड में औद्योगिक क्रांति की तैयारी: सागर में ‘मसवासी ग्रंट’ को मिली स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने बुंदेलखंड में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने हेतु सागर जिले के मसवासी ग्रंट औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी।
इससे लगभग 24,240 करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाएं खुलेंगी और 29 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

  • भूमि प्रीमियम व भू-भाटक मात्र 1 रुपये प्रति वर्गमीटर
  • विकास शुल्क 20 वार्षिक किश्तों में
  • स्टाम्प/पंजीयन शुल्क की 100% प्रतिपूर्ति
  • पाँच वर्षों तक विद्युत शुल्क में छूट
  • एमएसएमई व वृहद उद्योगों के लिए विशेष नीतियाँ लागू
  • सीमेंट इकाइयों को पैकेज का लाभ नहीं

यह पैकेज 5 वर्षों तक प्रभावी रहेगा।

सागर–दमोह के बीच 76 किमी फोरलेन मार्ग के लिए 2059 करोड़ की मंजूरी

सागर-दमोह फोरलेन सड़क निर्माण को मंत्रि-परिषद ने बड़ी स्वीकृति दी।
76.680 किमी लंबी यह सड़क हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) पर बनेगी, जिसकी कुल लागत 2059.85 करोड़ रुपये होगी।

परियोजना में शामिल—

  • 13 अंडरपास
  • 3 वृहद पुल
  • 9 मध्यम पुल
  • 1 आरओबी
  • 13 बड़े व 42 मध्यम जंक्शन

दमोह, छतरपुर और बुधनी में नए मेडिकल कॉलेज—1,605 पद स्वीकृत

तीनों नए चिकित्सा महाविद्यालयों के संचालन हेतु:

  • 990 नियमित पद
  • 615 आउटसोर्स पद

प्रत्येक कॉलेज में 330 नियमित व 205 आउटसोर्स पद स्वीकृत।

नौरादेही टाइगर रिजर्व को मिलेगा चीता हाबिटेट का दर्जा

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व, नौरादेही को देश का तीसरा चीता रहवास विकसित करने की सैद्धांतिक मंजूरी।
वर्तमान में मध्यप्रदेश में 31 चीते मौजूद हैं, और जनवरी 2026 में 8 नए चीते बोत्सवाना से आने की संभावना है।

तेंदूखेड़ा में 165 करोड़ रुपये की झापन नाला मध्यम सिंचाई परियोजना

परियोजना से दमोह जिले के 17 ग्रामों का 3600 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा।

11 जिलों में 12 स्वास्थ्य संस्थाएं अपग्रेड—348 पदों की स्वीकृति

प्रमुख उन्नयन इस प्रकार:

  • भादवामाता (नीमच): PHC से 30 बिस्तरीय CHC
  • मक्सी (शाजापुर): PHC से 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल
  • जीवाजीगंज (उज्जैन), ओंकारेश्वर (खंडवा): 20 से 50 बिस्तरीय
  • अजयगढ़, महेश्वर, देवसर, हनुमना: 30 से 50 बिस्तरीय
  • भीमपुर, चितरंगी, कोतमा: 30 से 100 बिस्तरीय
  • बीना (सागर): 50 से 100 बिस्तरीय

संचालन हेतु 345 नियमित, 03 संविदा व 136 आउटसोर्स पद स्वीकृत।

600 युवाओं को जापान और जर्मनी में रोजगार—SIB मॉडल से भेजने का निर्णय

पिछड़ा वर्ग के 600 युवाओं को 2 वर्षों में कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के लिए जापान/जर्मनी भेजा जाएगा।

अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए 397.54 करोड़ की कार्ययोजना

15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार—

  • 75% केंद्रीय राशि: 297.15 करोड़
  • 25% राज्यांश: 100.38 करोड़

अग्निशमन सेवाओं का विस्तार और आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।

मंत्रि-परिषद की यह बैठक प्रदेश के व्यापक विकास, औद्योगिक प्रगति और जन-कल्याण के अनेक महत्वपूर्ण फैसलों का साक्षी बनी।

Leave a Reply