Monday, December 8

शादी के नाम पर झुंझुनूं के युवक से 6 लाख की ठगी, गांव की लड़की बनी जालसाज़

झुंझुनूं (राजस्थान): राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में झुंझुनूं जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर युवक से करीब छह लाख रुपये ठगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि जिसे ‘कोटा की लड़की’ बताकर दिखाया गया, वह असल में युवक के अपने गांव की लड़की निकली।

कैसे हुआ झांसा:
शिकायतकर्ता राजकुमार ने 21 अगस्त को रिपोर्ट दी कि होशियार सिंह नामक व्यक्ति ने उसे कोटा की एक सुंदरी से शादी दिलाने का भरोसा दिया। लड़की के पिता के इलाज का बहाना बनाकर अलग-अलग किस्तों में लगभग छह लाख रुपये वसूले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तब पता चला कि दिखायी गई फोटो उसी गांव की लड़की की थी और वह ठगी में सक्रिय रूप से शामिल थी।

फर्जी प्रेम और साजिश:
पुलिस के अनुसार, महिला ने होशियार सिंह के साथ मिलकर युवक को प्रेम और शादी का जाल बुनकर ठगा। ठगी के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए और चार माह तक पुलिस को चकमा देते रहे।

गिरफ्तारी और आगे की जांच:
विशेष पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर जयपुर के जगतपुरा से महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ जारी है और पुलिस ठगी की रकम तथा गिरोह के नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

पुलिस की चेतावनी:
थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने ग्रामीणों से आगाह करते हुए कहा कि शादी के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। किसी अनजान एजेंट पर भरोसा न करें और संदेह होने पर तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।

Leave a Reply