नेपाल ने बैंक नोट भारत में छपवाना बंद किया, चीन को क्यों बनाया रुपया छपवाने की नई फैक्ट्री? जानिए पूरी डील का अंदरूनी खेल
नेपाल ने अब अपनी करेंसी के मुद्रण के लिए भारत को छोड़कर चीन की तरफ रुख कर लिया है, जो भारत के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। चीन की सरकारी कंपनी चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन (CBPMC) को नेपाल ने अब अपनी मुद्रा छापने का ठेका दे दिया है। इस डील के तहत, चीन अब नेपाल के 1,000 रुपये के 43 करोड़ नोटों का डिज़ाइन और मुद्रण करेगा। यह बदलाव नेपाल और भारत के रिश्तों में बढ़ती खटास और चीन की बढ़ती ताकत को दर्शाता है।
नेपाल और भारत के रिश्तों में खटासनेपाल का भारत से अपने रुपये छपवाना बंद करने के पीछे सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के बीच 2015 के बाद शुरू हुआ सीमा विवाद है। 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा घोषित कर दिया था, जिसके बाद भारत और नेपाल के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे। इस विवाद के बाद नेपाल...









