Tuesday, November 25

दिल्ली-शामली यात्रियों को बड़ी सौगात: दो नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत, लाखों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली/बड़ौत।
दिल्ली और शामली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा राहत भरा दिन रहा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बड़ौत रेलवे स्टेशन से दो नई मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद रहे। दोनों मेमू ट्रेनों में 12-12 कोच लगाए गए हैं, जिससे अधिक संख्या में यात्री आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।

इनमें एक मेमू ट्रेन पुरानी दिल्ली-शामली के बीच संचालित होगी, जबकि दूसरी शाहदरा-शामली के बीच चलेगी। नई ट्रेनों के शुरू होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों, खासकर डेली पैसेंजर्स, छात्रों, किसानों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। रेल मंत्री ने स्वयं ट्रेन में सफर कर यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं।

रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा और बेहतर सेवाओं के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में शामली स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप दिया जा रहा है। लंबे समय से लंबित मांग रही इस रूट पर नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

वैष्णव ने जानकारी दी कि वर्ष 2014 के बाद उत्तर प्रदेश में रेलवे विकास तेजी से हुआ है। इस दौरान 5272 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए गए, जो स्विट्जरलैंड के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। प्रदेश की रेल लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा यूपी में 1460 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज बनाए गए हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर 154 लिफ्ट, 156 एस्केलेटर लगाए गए हैं। साथ ही 771 स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से जोड़ा गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम में बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, एमएलसी मोहित बेनीवाल, विधायक कृष्णपाल मालिक और बड़ौत नगर पालिका की चेयरपर्सन बबीता तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

नई मेमू ट्रेनों के शुरू होने से क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रियों का समय एवं खर्च दोनों की बचत होगी।

Leave a Reply