
ग्वालियर, संवाददाता। शहर में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी कपिल यादव और पुलिस के बीच सोमवार सुबह मोहनपुर के पास बंधोली के जंगलों में मुठभेड़ हुई। लगभग 10 मिनट तक चली गोलीबारी के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कपिल यादव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गोपनीय इनपुट पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, कपिल यादव की गतिविधियों की गोपनीय सूचना मिलने पर कई थानों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। संदिग्ध मूवमेंट दिखने पर क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया। खुद को घिरा देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कंट्रोल फायर किया।
दर्जनों मुकदमों में नाम, घोषित था इनामी
कपिल यादव पर हमला, लूट, मारपीट और अवैध हथियार जैसे गंभीर मामलों सहित करीब दर्जनभर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस के अनुसार उसकी गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों के खुलासे की संभावना है।
लंबे समय से फैला रहा था दहशत
अधिकारियों ने बताया कि कपिल यादव क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने कई बार उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह फरार हो जाता था।
एक साथी पहले ही पकड़ा गया था
मुठभेड़ से पहले पुलिस ने मेला ग्राउंड क्षेत्र में कार्रवाई की थी, जहां अंधेरे का फायदा उठाकर कपिल फरार हो गया, लेकिन उसका साथी अमन यादव कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में सूचना मिली कि कपिल जंगल में एक ईंट भट्ठे के पास छिपा है। सरेंडर के लिए समझाने पर भी उसने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
अस्पताल में सख्त सुरक्षा
घायल आरोपी के इलाज के दौरान अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।