Saturday, November 22

फिरोजाबाद में THAR का कहर, सड़क किनारे खड़े 3 मजदूर कुचले गए, एक की मौत

फिरोजाबाद: थाना मकनपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े तीन मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में अवधेश (30 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि विजय प्रताप और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना गांव आदमपुर के पास हुई। घायल मजदूर कारखाने से लौट रहे थे और सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद वाहन पलट कर खाई में गिर गया और चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने अवधेश को मृत घोषित किया। गंभीर घायल विजय प्रताप और राजू को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी चमन लाल शर्मा ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण चालक की नींद की झपकी हो सकता है। गाड़ी राजस्थान की रजिस्ट्री वाली बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply