
बेगूसराय, 22 नवंबर। बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालीग्रामी गांव में शुक्रवार देर रात एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घायल की पहचान, गिरोह पर शिकंजा
घायल बदमाश की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव निवासी शिवदत्त राय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह उसी सक्रिय गिरोह का सदस्य है, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कफ सिरप और नकद रकम बरामद की गई है। कार्रवाई को अपराधियों के नेटवर्क पर एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
इनपुट पर पहुंची एसटीएफ, बदमाशों ने चलाई गोली
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फरार इनामी अपराधी शिवदत्त राय इलाके में हथियार खरीदने पहुंचा है। टीम के पहुंचते ही दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें शिवदत्त राय के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। बाकी आरोपी फरार हो गए।
एक घर से 9 पिस्टल और कैश बरामद
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक घर से 9 पिस्टल, भारी मात्रा में नकदी और कफ सिरप की खेप बरामद की है। पुलिस का कहना है कि कई दिनों से गिरोह की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी।
पुराना आपराधिक इतिहास
शिवदत्त राय पर 2022 में तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत में सरपंच मीना देवी के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में उनके छोटे बेटे की मौत हो गई थी और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। मामले में कई बदमाशों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर एसटीएफ उसकी लगातार तलाश में थी।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसपी मनीष ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।