Wednesday, December 10

ईद 2026 पर ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ का महाक्लैश, अजय देवगन ने टाला ‘धमाल 4’ का रिलीज डेट

नई दिल्ली। साल 2026 की ईद बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस युद्ध साबित होने जा रही है। केजीएफ फेम यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर पार्ट 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज के लिए तैयार हैं। इसी तगड़े क्लैश की वजह से अजय देवगन ने अपनी कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी फिल्म ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

This slideshow requires JavaScript.

पहले ‘धमाल 4’ को ईद के अगले दिन 20 मार्च को सिनेमाघरों में उतरना था, लेकिन तीखी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मेकर्स ने इसे मई–जून 2026 के लिए टाल दिया है।

यश और रणवीर की भिड़ंत से हिली रिलीज़ कैलेंडर की नींव

यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ का 100 दिनों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। वहीं 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ की धमाकेदार कमाई के बाद इसके सीक्वल की घोषणा भी कर दी गई। ‘धुरंधर’ ने महज पाँच दिनों में 152.75 करोड़ (नेट) और 225 करोड़ (वर्ल्डवाइड) का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में ‘धुरंधर 2’ भी ईद पर बड़ा कारोबार कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, अजय देवगन ने भीड़भाड़ वाली ईद विंडो से हटने का फैसला इंडस्ट्री के व्यापक हित को ध्यान में रखकर लिया है। बच्चों और फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए ‘धमाल 4’ की नई रिलीज डेट गर्मियों की छुट्टियों में तय की जा रही है।

ईद पर तीन बड़ी फिल्मों का मुकाबला

अब ईद 2026 पर तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी—

  • टॉक्सिक (यश) – पैन इंडिया रिलीज
  • धुरंधर पार्ट 2 (रणवीर सिंह)
  • डकैत (अद‍िवी शेष)

तीनों ही एक्शन फिल्में हैं, ऐसे में मार्च 2026 में सिनेमाघरों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। यश की ‘टॉक्सिक’ को पैन इंडिया स्केल की वजह से बढ़त मिल सकती है।

Leave a Reply