24 घंटे का उपवास: वजन घटाए या स्वास्थ्य के लिए खतरा? एक्सपर्ट ने बताए जरूरी नियम
नई दिल्ली: वजन घटाने के लिए आजकल इंटरमिटेंट फास्टिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसमें कुछ लोग 24 घंटे का उपवास रखकर तेजी से वजन घटाने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या यह वास्तव में सुरक्षित है? एक्सपर्ट का कहना है कि हर किसी के लिए यह तरीका फायदेमंद नहीं होता और सही तरीके से न अपनाने पर यह स्वास्थ्य के लिए खतरा भी बन सकता है।
🔹 24 घंटे उपवास का तरीका और असर
24 घंटे का उपवास यानी पूरे दिन कोई ठोस भोजन न लेना। इस दौरान केवल पानी, हर्बल टी या ब्लैक कॉफी जैसी चीजों का सेवन किया जाता है। इसे ईट-स्टॉप-ईट प्रक्रिया भी कहा जाता है।
उपवास के दौरान इंसुलिन लेवल घटता है और शरीर स्टोर किए गए फैट को एनर्जी के लिए इस्तेमाल करता है।
ग्लाइकोजन खत्म होने पर शरीर फैट बर्निंग मोड में चला जाता है।
कुछ रिसर्च के अनुसार उपवास के दौरान सेल्स खुद को रिपेयर करती हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी...









