Monday, December 8

इमरान खान जीवित हैं या मारे गए? पाकिस्तान में स्थिति बेकाबू, जेल में रखा गया आइसोलेशन में

इस्लामाबाद/रावलपिंडी: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कुछ रिपोर्ट्स में उनकी हत्या की खबरें सामने आईं, लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया है। वहीं रावलपिंडी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

PTI ने दावा किया है कि इमरान खान को एक महीने से अधिक समय से अदियाला जेल में पूरी तरह अकेले, आइसोलेशन में रखा गया है। उनके परिवार और वकीलों तक को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पार्टी के अनुसार, उन्हें किताबें, आवश्यक सामान और कानूनी सलाह भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही।

बहनों के साथ मारपीट
इमरान खान की बहनों नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान ने दावा किया कि जेल में उनसे मिलने की मांग के दौरान पुलिस ने उन पर बुरी तरह हमला किया और उन्हें घसीटकर वहां से भगा दिया। PTI समर्थकों के अनुसार, यह घटना जेल प्रशासन और सेना के बीच के सत्तात्मक नियंत्रण का परिणाम है।

कानूनी टीम की चिंता
इमरान खान की कानूनी टीम के एक सदस्य ने बताया कि इस तरह के व्यवहार को उन्होंने “जंगल का कानून” करार दिया। इसके अनुसार, यहां केवल ताकतवर व्यक्ति ही अधिकार रखते हैं और अन्य किसी के अधिकार मायने नहीं रखते। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी को भी सात बार कोशिश करने के बावजूद जेल में इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया।

फवाद चौधरी की प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया से कहा कि इमरान खान की हत्या की खबर पूरी तरह गलत है और वह जेल में सुरक्षित हैं। हालांकि, उनके समर्थन में यह कथन PTI समर्थकों पर कोई असर नहीं डाल रहा, क्योंकि फवाद चौधरी पहले पार्टी छोड़ चुके हैं और उन्होंने सेना से समझौता कर लिया है।

PTI का आरोप
PTI का आरोप है कि जेल प्रशासन सेना के एक अफसर के इशारे पर काम कर रहा है और इमरान खान की सुरक्षा और अधिकारों के मामले में गंभीर उपेक्षा की जा रही है। पार्टी ने कहा है कि स्थिति गंभीर है और पाकिस्तान में कानून और व्यवस्था पर चिंता बढ़ रही है।

Leave a Reply