Friday, November 21

देहरादून ONGC चौक हादसा: 6 दोस्तों की मौत, सड़क पर फैले धड़; पुलिस ने 60 गवाहों के बयान के साथ दाखिल की चार्जशीट

देहरादून: 11 नवंबर 2024 की रात देहरादून के ONGC चौक पर हुए भयानक हादसे में छह दोस्तों की जान चली गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि सड़क पर शव के टुकड़े और कटे हुए सिर फैले देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। इस घटना के 1 साल 8 दिन बाद पुलिस ने 500 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।

हादसे का मंजर:

  • दुर्घटना रात 1:30 बजे हुई, जब तेज रफ्तार इनोवा कार और कंटेनर की टक्कर हुई।
  • चौक से लेकर लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर शव के टुकड़े और दो युवाओं के कटे सिर पड़े थे।
  • मृतकों में गुनीत, कुणाल कुकरेजा, ऋषभ जैन, नव्या गोयल, अतुल अग्रवाल और कामाक्षी शामिल थे।
  • कार में पीछे बैठा सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुआ और लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहा।

पुलिस की कार्रवाई:

  • कंटेनर चालक रामकुमार को 13 दिन बाद गिरफ्तार किया गया।
  • पुलिस ने कंटेनर मालिक नरेश गौतम और किराए पर संचालन करने वाले अभिषेक चौधरी को भी आरोपी बनाया।
  • चार्जशीट में कुल 60 गवाहों को शामिल किया गया है।
  • चार्जशीट दाखिल में देरी का मुख्य कारण सिद्धेश अग्रवाल के बयान का लंबित रहना बताया गया।

घटना का रूट:

  • कार राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए जीएमएस रोड तक आई।
  • लक्ष्मण पुलिस चौकी के सामने से यू-टर्न लेकर फिर से जीएमएस रोड होते हुए ओएनजीसी चौक पहुंची।
  • घटना के समय चौक के सीसीटीवी कैमरे बंद थे।

चार्जशीट में मुख्य बिंदु:

  • कंटेनर चालक और अन्य आरोपियों पर लापरवाही व जानलेवा दुर्घटना का आरोप।
  • 60 गवाहों के बयान कोर्ट में शामिल।
  • मृतकों के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज।

यह हादसा देहरादून में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर गंभीर चेतावनी देता है।

Leave a Reply