Wednesday, November 19

बिलासपुर ट्रेन हादसा: इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन नहीं रुकी, असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज सस्पेंड

रायपुर/बिलासपुर: बिलासपुर के गेवरा-बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसे में असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। यह कदम प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर द्वारा उनका बयान दर्ज करने के बाद उठाया गया। रश्मि ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन दूरी कम होने के कारण नहीं रुक सकी।

हादसे का संक्षिप्त विवरण

यह दुर्घटना 4 नवंबर को हुई थी, जब गेवरा रोड से बिलासपुर आ रही मेमू ट्रेन की ब्रेकयान से टकराने के कारण लालखदान के अप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हुई। ट्रेन की गति 48 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इस टक्कर में 12 यात्रियों की मौत हुई और लगभग 20 यात्री घायल हुए। लोको पायलट विद्यासागर भी इस हादसे में शहीद हुए, जबकि असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

जांच और सस्पेंशन

रेलवे ने हादसे की जांच के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) बीके मिश्रा को चार दिन के लिए बिलासपुर भेजा। शुरुआती पूछताछ में रश्मि राज ने बताया कि हादसे से पहले एडवांस सिग्नल “सिंगल येलो” था और मास्टर ने उन्हें बताया कि आगे सिग्नल ओके है। दुर्घटना के समय लोको कैब में सनलाइट पर्दा गिर गया, जिसे हटाने के दौरान सामने खड़ी मालगाड़ी दिखाई दी। उन्होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन नहीं रुक सकी।

गंभीर रूप से घायल होने के कारण रश्मि राज का बयान शुरू में अस्पताल में दर्ज नहीं हो सका। बाद में उन्हें कोलकाता बुलाकर बयान लिया गया। प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद रेलवे ने सहायक लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया है।

आगे की कार्रवाई

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे में हुई चूक और जिम्मेदारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Leave a Reply