
फरीदाबाद/चंडीगढ़: दिल्ली के लाल किले के पास हुए शक्तिशाली कार ब्लास्ट के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं। वहीं फरीदाबाद पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत 9 खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया।
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह और फरीदाबाद पुलिस ने मीडिया में चल रही एक भ्रामक खबर का खंडन किया। कहा गया कि सेक्टर 56 फरीदाबाद से विस्फोटक सामग्री मिली है, लेकिन यह दावा सत्य नहीं है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सेक्टर 56 से बरामद सामग्री केवल दिवाली और अन्य समारोहों में उपयोग होने वाले पटाखों और उनके रॉ मटीरियल हैं। इसका आतंकी गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है।
डीजीपी ओपी सिंह ने लोगों से अपील की, “हरियाणा में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। अफ़वाहों पर विश्वास न करें और उन्हें फैलाएं नहीं। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो तुरंत 112 पर सूचित करें।”
इससे पहले, फरीदाबाद में 800 पुलिसकर्मी थाना धौज के अंतर्गत विभिन्न गांवों में कांबिंग और सर्चिंग में लगे थे। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सत्येंद्र गुप्ता खुद ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना के बाद जांच श्रीनगर और फरीदाबाद तक विस्तारित की गई है। मामले में कई तथ्यों की गहन पड़ताल की जा रही है, ताकि किसी भी आतंकी साजिश को बेनकाब किया जा सके।
हरियाणा पुलिस और केंद्र की एजेंसियां सतर्क: राज्य भर में हाई अलर्ट जारी, इंटर-स्टेट बॉर्डर पर वाहन चेकिंग जारी।