Wednesday, December 10

धुरंधर में अक्षय खन्ना का जलवा: Gen Z भी हुए दीवाने, कहा – “20 रॉकी, 50 पुष्पा और 100 सालार… ब्रेकफास्ट में खा जाते हैं ब्रो!”

सिनेमाघरों के बाहर इस वक्त सबसे ज़्यादा अगर किसी सितारे का नाम गूंज रहा है, तो वह हैं अक्षय खन्ना। फिल्म ‘धुरंधर’ में विलन बनकर उन्होंने दर्शकों को ऐसा दीवाना बनाया है कि जेन ज़ी तक उनके ‘ऑरा’ से बाहर नहीं निकल पा रहे। हाल ही में सामने आए कई वीडियो में युवा दर्शक अक्षय की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक उत्साही फैन ने तो यहां तक कह दिया—
“ब्रो… अक्षय 20 रॉकी भाई, 50 पुष्पा और 100 सालार ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं।”

This slideshow requires JavaScript.

Gen Z ने बदला सुर, ‘सैयारा’ में रोने वाले अब हुए अक्षय के फ़ैन

कुछ ही समय पहले तक ‘सैयारा’ देखकर भावुक होने वाले युवा अब ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के परफॉर्मेंस के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आने वाले वीडियोज़ में यंगस्टर्स खुले दिल से कह रहे हैं—
“अक्षय इस फिल्म की जान हैं… उन्होंने सबकी ऐसी-तैसी कर दी!”

फिल्म जितने दिन सिनेमाघरों में आगे बढ़ रही है, अक्षय खन्ना के लिए तारीफों का कलेक्शन उतना ही लंबा होता जा रहा है।

‘रणवीर सिंह पर नहीं, पूरे इंडियन सिनेमा पर भारी पड़े अक्षय’

एक वायरल वीडियो में एक युवा अक्षय की तारीफ में कहता दिखा—
“रणवीर सिंह पर भारी नहीं पड़े अक्षय खन्ना… अक्षय खन्ना पूरे इंडियन सिनेमा पर भारी पड़ गए। विलन थे, लेकिन सबको खा गए!”

दर्शकों का कहना है कि फिल्म में उनका निगेटिव रोल इतना दमदार है कि बाकी कलाकारों को पीछे छोड़ दिया।

‘बाप आखिर बाप होता है…’ 90s के स्टार का धमाका

सोशल मीडिया पर एक और ट्रेंडिंग कमेंट खूब वायरल हो रहा है—
“Gen Z के हीरो जहां दिल तोड़ने में लगे हैं, वहीं 90s के हीरो इंटरनेट फाड़ने में लगे हैं। ये होती है असली Aura Akshay!”

27 साल बाद मिला असली सम्मान

अक्षय खन्ना का फिल्मी सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।
1997 में ‘बॉर्डर’ से धमाकेदार शुरुआत करने वाले अक्षय ने ‘ताल’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘मॉम’, ‘सेक्शन 375’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं, लेकिन उन्हें वह स्टारडम नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।
कई सालों तक सपोर्टिंग रोल में सीमित रहने के बाद 2025 में आई ‘छावा’ और अब ‘धुरंधर’ ने उनकी किस्मत पलट दी है।

नेगेटिव रोल में अक्षय खन्ना का दबदबा

50 साल की उम्र में अक्षय ने साबित कर दिया है कि शानदार कलाकार को चमकने के लिए उम्र नहीं, बस एक सही किरदार चाहिए।
‘धुरंधर’ में उनका खलनायक अवतार दर्शकों को इतना पसंद आया है कि लोग उन्हें “साल का बेस्ट विलन” तक कहने लगे हैं।

कुल मिलाकर, अक्षय खन्ना ने इस वक्त ऐसा तूफान मचा रखा है कि युवा दर्शक भी कह उठे हैं— “सुपरस्टार तो बहुत होते हैं… मगर एक्टर सिर्फ अक्षय खन्ना जैसा होता है।”

Leave a Reply