Saturday, December 6

आरएएस में प्रमोट हुए 18 अधिकारियों को नए साल से पहले बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने जारी किए नए पदस्थापन आदेश

जयपुर, 6 दिसंबर 2025
राजस्थान में तहसीलदार सेवा से पदोन्नत होकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में शामिल हुए 18 अधिकारियों को राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारियाँ सौंप दी हैं। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी करते हुए इन अधिकारियों को विभिन्न जिलों में उपखंड अधिकारी (एसडीएम), सहायक कलेक्टर (एडीएम) सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित किया है।

जारी आदेश के अनुसार 9 अधिकारियों को सहायक कलेक्टर (एडीएम) और 6 अधिकारियों को उपखंड अधिकारी (एसडीएम) बनाया गया है, जबकि शेष अधिकारियों को जोधपुर विकास प्राधिकरण, अजमेर विकास प्राधिकरण और उपनिवेशन विभाग, बीकानेर में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

राज्य सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक ढांचे में मजबूती और फील्ड प्रशासन में नई ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है।

यहाँ देखें – किस अफसर को मिली कौन-सी जिम्मेदारी

उपखंड अधिकारी (एसडीएम) पदस्थापन

  • महावीर प्रसाद जैन – चिकली (डूंगरपुर)
  • गोपी किशन पालीवाल – भनियाना (जैसलमेर)
  • दिनेश आचार्य – लसाडिया (सलूम्बर)
  • सर्वेश्वर निम्बार्क – सिणधरी (बालोतरा)
  • अल्का श्रीवास्तव – सरमथुरा (धौलपुर)
  • सुरेन्द्र सिंह चौधरी – लाखेरी (बूंदी)

सहायक कलेक्टर (एडीएम) पदस्थापन

  • महिपाल सिंह राजावत – नीमकाथाना (सीकर)
  • धीरज झांझरिया – श्रीमाधोपुर (सीकर)
  • अभिषेक कुमार सिंह – दातारामगढ़ (सीकर)
  • अरविन्द कविया – (मुख्यालय), अलवर
  • रामस्वरूप जौहर – फलोदी
  • पायल जैन – (मुख्यालय), भरतपुर
  • अजीत कुमार बुंदेला – दूदू (जयपुर)
  • जगदीश प्रसाद – बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़)
  • दिनेश कुमार शर्मा-॥ – रामगढ़ (अलवर)

विकास प्राधिकरणों एवं उपनिवेशन विभाग में नियुक्ति

  • प्रवीण रत्नू – उपायुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण
  • शीला चौधरी – उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण
  • बाबू लाल-॥ – सहायक आयुक्त (1) (सतर्कता), उपनिवेशन, बीकानेर

नई नियुक्तियों के बाद ये सभी अधिकारी अब अपने-अपने जिले और उपखंड में प्रशासनिक दायित्व संभालेंगे। राज्य सरकार को उम्मीद है कि नई टीम प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाएगी।

Leave a Reply