
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। चौथे दिन के पहले सेशन तक साउथ अफ्रीका ने भारत पर लगभग 400 रनों की बढ़त बना ली थी। भारत पहली पारी में केवल 201 रन पर ढेर हो गया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन देने के बजाय दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दूसरे सेशन की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए थे। ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डे जॉर्जी क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को मैच में वापसी की उम्मीद बनाए रखनी है तो उसे जल्द विकेटों का गुच्छा लगाना होगा।
पहले सेशन में भारत ने तीन विकेट झटके—जडेजा की गेंद पर एडेन मार्करम बोल्ड हुए, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा सस्ते में पवेलियन लौटे। रेयान रिकेल्टन भी जडेजा का शिकार बने।
भारत की बल्लेबाजी तीसरे दिन पूरी तरह लड़खड़ा गई थी। यशस्वी जायसवाल (58) ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने संघर्ष दिखाया। मार्को यानसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए और भारतीय पारी को 201 पर समेट दिया। भारत के निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन बनाए, जबकि मार्को यानसन ने 93 रनों की तूफानी पारी खेली। आखिरी चार विकेटों ने भारत को सबसे अधिक परेशान किया और स्कोर 489 तक पहुंचाया।
दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका पहले ही 1-0 से आगे है। भारत के सामने अब बड़ी चुनौती है—भारी लक्ष्य का पीछा करना या पारी से हार से बचना। टीम इंडिया की टेस्ट श्रृंखला में लगातार दूसरी क्लीन स्वीप की आशंका भी बढ़ गई है।
मैच का रुख अब लगभग पूरी तरह साउथ अफ्रीका की ओर झुक चुका है, और भारत को किसी भी तरह चमत्कारिक प्रदर्शन की जरूरत होगी।