Wednesday, November 19

कानपुर में होटल में भीषण आग, धुएं से घिरी तीसरी-चौथी मंजिल पर फंसे 10 लोग – दमकल ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

कानपुर। शहर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित काहूकोठी में मंगलवार देर रात एक होटल में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग पहली मंजिल के स्टोर रूम से भड़की और देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों में घना धुआं फैल गया। तीसरी और चौथी मंजिल पर ठहरे 10 लोग धुएं के गुबार के बीच फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, होटल में मचा हड़कंप

सूत्रों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से लगी जिसने तेजी से फैलकर दूसरी मंजिल तक लपटें पहुंचा दीं। तीसरी मंजिल पर 20 और चौथी मंजिल पर दो परिवार रह रहे थे। चारों तरफ धुआं भर जाने से लोग घबरा गए। कुछ लोगों ने खिड़की से कूदने की भी कोशिश की, लेकिन होटल कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया।

दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घने धुएं और संकरी गली के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने बहादुरी दिखाते हुए सभी फंसे लोगों को पहले चौथी मंजिल पर सुरक्षित स्थान पर भेजा और फिर उन्हें बाहर निकाल लिया।

वक्त रहते टला बड़ा हादसा, 6 गैस सिलेंडर भी रखे थे

ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और ऊपर कबाड़ व स्टोर रूम होने से आग तेज फैल सकती थी। आग लगने के वक्त होटल में 20 लोग मौजूद थे और पास में छह एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे। राहत की बात रही कि आग सिलेंडरों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा विस्फोट और भारी जनहानि हो सकती थी।

सुरक्षा इंतजाम नदारद, दमकल को करना पड़ा संघर्ष

होटल संकरी गली में स्थित है, जहां से दमकल वाहनों का पहुंचना मुश्किल था। इसके अलावा होटल की चार मंजिला इमारत में केवल एक ही एंट्री-एग्जिट पॉइंट है। सुरक्षा उपकरणों की कमी भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। लिफ्ट चौथी मंजिल तक है, लेकिन आग की स्थिति में वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध नहीं पाया गया।

नुकसान का आकलन जारी

आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। अब होटल और दुकानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Reply