सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण 2027 में: जानें कब और कहां दिखेगा अंधेरा
वॉशिंगटन: खगोल वैज्ञानिकों और आकाश प्रेमियों के लिए 2 अगस्त 2027 का दिन बेहद खास होगा। इस दिन सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा। इस दौरान 6 मिनट 23 सेकंड तक सूर्यग्रहण चलेगा और आकाश में शाम जैसी अंधेरी छाया छा जाएगी।
सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी की एक रेखा में आ जाते हैं। पूर्ण सूर्यग्रहण में चंद्रमा सूर्य के पूरे भाग को ढक देता है, जिससे पृथ्वी पर अंब्रा (छाया का क्षेत्र) पड़ता है। हालांकि, इस छाया की चौड़ाई केवल कुछ दर्जन से सौ किलोमीटर होती है, जिसे पाथ ऑफ टोटैलिटी कहते हैं। इसका मतलब यह है कि पूर्ण सूर्यग्रहण का अंधेरा केवल इस पतली पट्टी पर रहने वाले लोग ही देख पाएंगे। इसलिए पूरी दुनिया में अंधेरा नहीं होगा।
2027 का सूर्यग्रहण क्यों खास है?यह ग्रहण इसलिए लंबा और खास माना जा रहा है क्योंकि उस समय सूर्य पृथ्वी से अपनी अधिकतम दूरी पर होगा, जबकि च...









