इंदौर कांग्रेस में मचा बवाल: दिग्विजय सिंह को खरी-खोटी सुनाने वाला ऑडियो वायरल, नेताओं ने बताया फर्जी और डीपफेक
इंदौर: मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक वायरल ऑडियो क्लिप ने हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस ऑडियो में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच बातचीत सुनाई दे रही है, जिसमें कथित रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की जा रही हैं। हालांकि दोनों नेताओं ने इस ऑडियो को फर्जी और एआई तकनीक से तैयार डीपफेक बताया है।
कांग्रेस में अनुशासन शिविर के बीच वायरल हुआ ऑडियो
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब पार्टी के संगठन में कसावट और अनुशासन लाने के लिए पंचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस दौरान वायरल हुए ऑडियो ने प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ऑडियो में चिंटू चौकसे और सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच दिग्विजय सिंह द्वारा डांटे जाने पर ना...



