Thursday, December 4

भारत की विधायक कल्पना देवी होंगी “रियो ग्रीन इन्वेस्टमेंट समिट” में शामिल — ब्राज़ील में रखेंगी भारत का दृष्टिकोण

कोटा (राजस्थान)।
लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना देवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले “Rio Parliamentary Green Investment Summit” में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन 2 से 4 नवम्बर 2025 तक हिल्टन कोपाकबाना, रियो डी जेनेरो (ब्राज़ील) में आयोजित होगा।

यह आयोजन Climate Parliament (अंतरराष्ट्रीय सांसद नेटवर्क) और संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है, जिसमें Green Climate Fund (GCF), Climate Compatible Growth (CCG) तथा Climate Emergency Collaboration Group (CECG) जैसी विश्वस्तरीय संस्थाएँ सहयोगी हैं।

इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्वभर में हरित ऊर्जा निवेश (Green Investment) को बढ़ावा देना, सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को गति देना और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए नीतिगत वातावरण को मजबूत करना है।

कार्यक्रम में 35 देशों के सांसद, विधायक, नीति-निर्माता, निवेशक, वित्तीय विशेषज्ञ, विकास एजेंसियाँ और उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत से चार और राजस्थान से दो विधायकों को इसमें भाग लेने का अवसर मिला है, जिनमें कल्पना देवी की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उद्घाटन सत्र, निवेश केंद्रित पैनल चर्चा, नीति संवाद, तथा ‘Green Energy Corridors’ पर तकनीकी कार्यशालाएँ होंगी। मुख्य वक्ताओं में UNIDO, World Bank (MIGA), UNEP, Citi, और Bankers for Net Zero जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मुख्य विषय होंगे —

  • हरित ऊर्जा निवेश को आकर्षित करने की रणनीतियाँ
  • सामुदायिक स्तर पर ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं का विस्तार
  • वित्तीय संस्थाओं की भूमिका
  • जलवायु अनुकूलन हेतु ऊर्जा समाधान

सम्मेलन में “Community Green Energy Zones” विषय पर भारत से राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। इस सत्र में बताया जाएगा कि कैसे ग्रामीण स्तर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम, स्वच्छ रसोई समाधान, ऊर्जा दक्ष कृषि उपकरण, और महिला समूहों द्वारा संचालित स्वच्छ ऊर्जा इकाइयाँ स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकती हैं।

राजस्थान के लिए नई दिशा
कल्पना देवी की इस अंतरराष्ट्रीय भागीदारी को राजस्थान के हरित ऊर्जा निवेश परिदृश्य के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। उनके प्रयासों से Community Green Energy Zones, महिला सशक्तिकरण आधारित ऊर्जा परियोजनाएँ, और ग्रामीण ऊर्जा मॉडल जैसी अवधारणाओं को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलने की संभावना है।

राजस्थान पहले से ही भारत के अग्रणी सौर ऊर्जा उत्पादक राज्यों में शामिल है। ऐसे में रियो सम्मेलन में राज्य के अनुभवों को साझा करना न केवल भारत की हरित नीति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि विदेशी निवेश और तकनीकी सहयोग के नए द्वार भी खोलेगा।

रियो डी जेनेरो में आयोजित यह सम्मेलन जलवायु वित्त और नवीकरणीय ऊर्जा नीति पर वैश्विक संवाद को नई दिशा देगा और भारत—विशेष रूप से राजस्थान—को हरित विकास की वैश्विक यात्रा में सशक्त पहचान दिलाने का मंच बनेगा।

Leave a Reply