
CSK ने रिलीज किया, अबू धाबी में होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजियों की नजर श्रीलंकाई यॉर्कर स्पेशलिस्ट पर
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है। 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाली नीलामी में अब यह युवा पेसर कई टीमों के रडार पर होगा। पथिराना की डेथ ओवरों में घातक गेंदबाजी उन्हें इस बार सबसे चर्चित विदेशी तेज गेंदबाजों में शामिल करती है।
नीचे वे तीन टीमें हैं, जो ऑक्शन में पथिराना पर पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं—
1. लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ के पास फिलहाल एक भी विदेशी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं है। टीम लगातार डेथ ओवरों की समस्या से जूझती रही है। ऐसे में पथिराना उनके लिए एकदम फिट बैठते हैं। एलएसजी नीलामी में उन्हें अपना पहला विकल्प बना सकती है।
2. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के पास विदेशी पेस विकल्प के तौर पर केवल मिचेल स्टार्क हैं। दुष्मंता चमीरा अनियमित साबित हुए हैं, जबकि पथिराना डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली की टीम बैलेंस सुधारने के लिए उन पर बड़ी बोली लगा सकती है।
3. कोलकाता नाइटराइडर्स
दो बार की चैंपियन केकेआर लंबे समय से एक भरोसेमंद विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश में है। टीम का स्पिन अटैक मजबूत है, लेकिन तेज गेंदबाजी में विदेशी विकल्प सीमित हैं। पथिराना की स्लिंगी एक्शन वाली गेंदबाजी केकेआर के लिए आकर्षण का कारण बन सकती है। ऐसे में उनके लिए फ्रेंचाइजी आक्रामक बोली लगा सकती है।