Wednesday, November 19

कोलकाता पिच विवाद पर सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा: “4 दिन पहले BCCI क्यूरेटर आए और पिच अपने हाथ में ले ली”

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिनों के भीतर खत्म होने के बाद पिच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। भारत की 30 रन की हार के बाद अब पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

“मैं शामिल ही नहीं था…” – गांगुली

सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि पिच तैयार करने की प्रक्रिया में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। गांगुली ने कहा—
“नहीं, नहीं… मैं बिल्कुल भी शामिल नहीं हुआ। बीसीसीआई के क्यूरेटर टेस्ट मैच से चार दिन पहले आए और उन्होंने पिचों को अपने हाथ में ले लिया।”

उन्होंने बताया कि CAB के अनुभवी क्यूरेटर सुजन मुखर्जी भी मौजूद थे, लेकिन BCCI की ओर से आने वाले क्यूरेटर के निर्देशों का पालन करना पड़ता है।

“यह पिच अच्छी नहीं थी” – गांगुली की साफ राय

गांगुली ने बेबाकी से कहा कि ईडन गार्डन्स जैसी प्रतिष्ठित जगह पर इससे बेहतर विकेट तैयार हो सकता था।
उन्होंने आगे कहा—
“मुझे लगता है कि भारतीय टीम बेहतर क्रिकेटिंग पिच की हकदार थी। तीनों दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहा, लेकिन विकेट उम्मीद के मुताबिक नहीं था।”

गांगुली का यह बयान कोच गौतम गंभीर के मत से अलग है। गंभीर ने पिच की गुणवत्ता पर सवाल उठाने से इनकार किया था, जबकि कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि भारत स्पिन-फ्रेंडली पिच बनाकर खुद ही फंस गया।

सीरीज में साउथ अफ्रीका की बढ़त

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। अब टीम इंडिया 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट में सीरीज बचाने उतरेगी।

Leave a Reply