
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 15 रुपये का पान एक व्यक्ति को 2.30 लाख रुपये में पड़ गया। मामला शहर के बजरंग व्यायामशाला के सामने स्थित चौराहे का है, जहां ग्राम करी निवासी भगवान सोलंकी बैंक से 2.30 लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने उत्कृष्ट स्कूल मार्ग के पास एक पान की दुकान पर बाइक रोक दी — और यहीं उनके साथ बड़ी वारदात हो गई।
भगवान सोलंकी ने पान खाया और घर पहुंचकर जब बाइक की डिक्की खोली तो उनके होश उड़ गए। डिक्की में रखी रकम गायब थी। उन्होंने तुरंत पान दुकानदार को बताया, लेकिन किसी ने कुछ देखा नहीं था। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार दो अज्ञात चोर इस वारदात में शामिल हो सकते हैं।
पान दुकानदार ने बताया घटनाक्रम
पान दुकान संचालक दिलीप कुशवाह ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे भगवान सोलंकी पान खाने आए थे। थोड़ी देर बाद वे वापस लौटे और बताया कि उनकी डिक्की से रुपये से भरी थैली गायब हो गई है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
शहर में चर्चा का विषय बनी वारदात
दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने शहर में सनसनी फैला दी है। लोग यह जानकर हैरान हैं कि महज कुछ मिनटों में बाइक की डिक्की से लाखों रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।