
कृष्ण कुमार को पैरलेल बार में गोल्ड, वैभव चौरसिया को होरिजॉन्टल बार में ब्रॉन्ज मेडल
रतलाम, 9 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
ऑल इंडिया रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप–2024 का आयोजन 28 से 30 मार्च 2025 तक हावड़ा में किया गया, जिसमें रतलाम मंडल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किए।
इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देश के सभी रेलवे जोनों एवं उत्पादन इकाइयों ने भाग लिया। पश्चिम रेलवे की ओर से प्रतिभाग करने वाली टीम में कुल 7 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से 6 खिलाड़ी रतलाम मंडल से थे।
कृष्ण कुमार को पैरलेल बार में स्वर्ण, वैभव चौरसिया को होरिजॉन्टल बार में कांस्य
प्रतियोगिता में रतलाम मंडल के खिलाड़ी कृष्ण कुमार ने पैरलेल बार कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर मंडल को गौरवान्वित किया, वहीं वैभव चौरसिया ने होरिजॉन्टल बार कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया।
दोनों विजेता खिलाड़ी रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग में सीसीटीसी के पद पर कार्यरत हैं।
कोच और अधिकारियों की सराहनीय भूमिका
पश्चिम रेलवे की टीम के साथ असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर चर्चगेट श्री पप्पु यादव एवं मुख्य कोच श्री राजकुमार सोलंकी भी मौजूद रहे, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं
मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने दोनों विजेता जिम्नास्टों और उनके कोच से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री अंकित सोमानी और मुख्य कल्याण निरीक्षक (खेलकूद) श्री हरीश चांदवानी भी उपस्थित रहे।
प्रतिभा और प्रतिबद्धता का प्रतीक बना रतलाम मंडल
रतलाम मंडल के खिलाड़ियों की यह उपलब्धि न केवल मंडल बल्कि पूरे पश्चिम रेलवे के लिए गर्व की बात है। खेल के क्षेत्र में रतलाम मंडल की निरंतर उपलब्धियां उसकी मजबूत खेल संस्कृति और प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
– रिपोर्ट: प्रफुल जैन
एसडी न्यूज एजेंसी, रतलाम
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.