Monday, November 17

‘एक चतुर नार’ की साजिश नाकाम: उदयपुर में नौकरानी ने रची लूट की योजना, बुजुर्ग महिला की हिम्मत से खुल गई चाल, गैंग गिरफ्तार

उदयपुर। शहर में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर गला दबाने और चोरी की कोशिश की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि यह वारदात किसी बाहरी गैंग का नहीं, बल्कि घर की ही भरोसेमंद नौकरानी रेखा की साजिश थी। पांच वर्षों से उसी घर में काम करने वाली रेखा ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर पूरी योजना रची, लेकिन बुजुर्ग महिला की हिम्मत और पुलिस की तत्परता से उसकी चतुराई धरी रह गई।

200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उजागर हुई परतें

प्रतापनगर थाना पुलिस ने घटना के बाद इलाके के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में जो सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। रेखा, उसके भाई की गर्लफ्रेंड रितिका विग और साथी प्रदीप उर्फ प्रेक्षु परदेशी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, रेखा का भाई कमलेश और लोकेश अभी फरार हैं।

भरोसे पर लगा दाग—घर का हर कोना, दिनचर्या, सुरक्षा… सब बताती थी रेखा

पुलिस के अनुसार रेखा गोलच्छा परिवार के घर में पिछले पाँच साल से काम कर रही थी। इसी दौरान उसने घर की सुरक्षा व्यवस्था, अलमारी, गहनों की जगह और परिवार की दिनचर्या को गहराई से समझ लिया था। इसी भरोसे को तोड़ते हुए उसने चोरी की योजना बनाई और अपने भाई कमलेश, उसकी गर्लफ्रेंड रितिका तथा दो अन्य साथियों को साथ लिया।

12 नवंबर की रात—जब बुजुर्ग महिला की हिम्मत से बच गई बड़ी वारदात

वारदात 12 नवंबर की रात हुई। उस समय घर में केवल मितेश गोलच्छा की बुजुर्ग मां थीं। कमलेश और लोकेश नकाब पहनकर घर में घुसे, जबकि प्रदीप बाहर बाइक स्टार्ट कर तैयार खड़ा था। रितिका गली के मोड़ पर निगरानी कर रही थी। अंदर घुसते ही आरोपियों ने बुजुर्ग महिला का गला दबाने की कोशिश की ताकि अलमारी आसानी से तोड़ी जा सके। लेकिन महिला ने अदम्य साहस दिखाते हुए जोर से शोर मचा दिया। पड़ोसियों की आवाज सुनते ही आरोपी घबराकर भाग निकले।

तकनीकी साक्ष्यों ने खोली पोल, पूछताछ में टूटा आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक की पहचान कमलेश के रूप में हुई, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। आगे की जांच में पता चला कि कमलेश, नौकरानी रेखा का भाई है। रेखा ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी सबूतों के आगे टूट गई। पूछताछ में प्रदीप ने पूरी साजिश कबूल ली।

गिरफ्तार आरोपी:

  • रेखा (28)
  • रितिका (22)
  • प्रदीप (19)

फरार आरोपी:

  • कमलेश
  • लोकेश

बरामदगी:

  • वारदात में इस्तेमाल बाइक
    उदयपुर में इस घटना ने घरों में काम करने वाले स्टाफ पर भरोसे को लेकर नई बहस छेड़ दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Leave a Reply