Saturday, November 15

बेटी की डोली उठने से पहले उठीं बहनोई और दामाद की अर्थी, हादसे के बाद मुरादाबाद अस्पताल में हंगामा

मुरादाबाद, 15 नवम्बर 2025: खुशियों से भरे घर में मातम तब छा गया, जब बेटी की डोली उठने से पहले ही उसके दामाद और बहनोई की अर्थी उठ गई। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां गम में बदल दीं। हादसे के बाद अस्पताल में इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।

शादी की तैयारी के बीच मिली हादसे की खबर

सादाबाद निवासी आसाराम की बेटी की शादी शनिवार को होनी थी। परिवार में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच शुक्रवार देर रात उनके दामाद सोनू (25) और बहनोई सनी बाइक से एक रिश्तेदार को लेने जा रहे थे। ढकिया रोड पर लोदीपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने तत्काल दोनों को सीएचसी पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही हादसे की जानकारी परिवार तक पहुंची, शादी वाला घर मातम में बदल गया।

अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़

परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्साए लोगों ने अस्पताल में कुर्सियाँ और सामान तोड़ डाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को संभालने की कोशिश की।

पोस्टमार्टम से परिजनों का इनकार

परिजन शोक और गुस्से में पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि शादी से ठीक पहले हुए इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।

पुलिस कर रही जांच

थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार, मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार से शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

यह दिल दहला देने वाली घटना जहां एक ओर परिवार की खुशियों को गहरा दर्द दे गई, वहीं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ ने व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply