Thursday, November 13

सोनभद्र: पैसा, मकान और शादी के प्रलोभन में धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास, 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई लिखित शिकायत, गिरोह की सक्रियता सामने आई

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है। दुद्धी थाना क्षेत्र के ग्राम बघाडू में एक आदिवासी युवती को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। मामला अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न, जबरन धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न से जुड़ा बताया जा रहा है।

रेनू कुमारी की आपबीती:
पीड़िता रेनू कुमारी, पुत्री मनोज सिंह गोड़, ने बताया कि वह अनुसूचित जनजाति से हैं और उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। उनके पिता विकलांग हैं और माता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। इसी बीच गाँव के बहादुर अली, नसीम उद्दीन, अजमत अली, रजिया पनिका और अब्दुल सुभान बार-बार उनके घर आते और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालते थे।

धन, मकान और विवाह का लालच, मना करने पर धमकी:
पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को धन, मकान और अच्छे जीवन का प्रलोभन देकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उकसाया। साथ ही उनकी चारों बहनों की शादी अपने बेटों से कराने की धमकी दी। युवती के इनकार पर आरोपी उसे कॉलेज जाते समय पीछा करने, रास्ते में रोकने और गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे।

धर्मांतरण गिरोह की सक्रियता:
पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी बहादुर अली आदिवासी क्षेत्र में भूमि खरीद-फरोख्त कर बाहरी लोगों को बसाता है और गरीबों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज:
थाना दुद्धी पुलिस ने एफआईआर संख्या 0280/2025 के तहत आरोपियों बहादुर अली, नसीम उद्दीन, अजमत अली, रजिया पनिका और अब्दुल सुभान के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि मामला गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply