Petrol Diesel Price: क्रूड ऑइल की कीमत घटी, जानें क्या हैं पेट्रोल डीजल के ताजा दाम



Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज कच्चे तेल की कीमत 83.90 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है। भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) की तरफ से शनिवार, 6 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की ताजा कीमतें जारी की जा चुकी हैं। देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत के बारे में जानते हैं।

 

कच्चे तेल की कीमत घटी : कमजोर हाजिर मांग के बाद कल शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,012 रुपए प्रति बैरल रह गई। वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.08 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 87.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

ALSO READ: Petrol-Diesel Price: माह के पहले दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

 

देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम : दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 104.21 और डीजल 92.15, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.32, बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 और डीजल 85.93, लखनऊ में पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.76, नोएडा में पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 और डीजल 88.05, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40 और पटना में पेट्रोल 105.18 और डीजल 92.04 प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

 

गत 15 मार्च को घटाए थे दाम : गत 15 मार्च को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी। इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपए प्रति लीटर घटाए गए थे। केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी। अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि कब तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम ही बने रहते हैं।

ALSO READ: Petrol Diesel Prices: मुंबई में घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा दाम

 

प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

Leave a Reply