नौकरी के बदले जमीन घोटाला: राबड़ी देवी और तेज प्रताप ईडी के समक्ष पेश
पटना, 18 मार्च (एसडी न्यूज़ एजेंसी) – बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कथित "नौकरी के बदले जमीन" घोटाले से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, यह मामला उस कथित घोटाले से जुड़ा है जिसमें रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों को जमीन हस्तांतरित करने के बदले रेलवे में नौकरी देने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में ईडी पहले भी कई नेताओं और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर चुका है।
राबड़ी देवी और तेज प्रताप से पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों मंगलवार को पटना स्थित ईडी कार्य...