लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी का एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 20 अप्रैल को नासिक में
100 सेकेंड में होगा बॉडी स्कैन, 85 से अधिक बीमारियों की होगी जांच
नासिक, 10 अप्रैल (एसडी न्यूज़ एजेंसी)।
लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी अपने पहले एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को नासिक में करने जा रहा है। इस शिविर में 100 सेकेंड में बॉडी स्कैनिंग की अत्याधुनिक Resonance Magnetic Therapy (RMT) तकनीक के माध्यम से 85 से अधिक बीमारियों की जांच की जाएगी।
शिविर में योग, नेचुरोपैथी, म्यूजिक थेरेपी, नेट्युल फिजियोथेरेपी जैसी प्राकृतिक व गैर-औषधीय चिकित्सा पद्धतियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। यह शिविर नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. अजीत बागमार के मुख्य निर्देशन में आयोजित किया जाएगा।
डॉ. बागमार ने जानकारी दी कि नेचुरोपैथी एक प्राचीन एवं प्रभावी चिकित्सा पद्धति है, जो शरीर को बिना किसी दवा के स्वाभाविक रूप से स्वस्थ करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि RMT तकनीक से...