आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया गया पोषण पखवाड़ा, महिलाओं और बच्चों को दिया गया पोषण का संदेश

 

शाजापुर | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी

शाजापुर जिले में “पोषण पखवाड़ा” के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन एवं परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान की उपस्थिति में परियोजना शाजापुर अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र मेवासा पर आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती और धात्री माताओं को पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

परियोजना अधिकारी नेहा चौहान ने गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियों के सेवन के लाभों के साथ-साथ गर्भावस्था से लेकर शिशु के दो वर्ष की आयु तक के 1000 दिवस की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। पर्यवेक्षक श्रीमती प्रिया गोस्वामी ने क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थों के सेवन को लेकर जानकारी दी, जिससे माताओं और बच्चों को संपूर्ण पोषण मिल सके।

इस अवसर पर 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का पारंपरिक रूप से अन्नप्राशन किया गया, जिसमें तिलक और फूलमाला से बच्चों का स्वागत कर उन्हें पहली बार ठोस आहार ग्रहण कराया गया। माताओं को यह भी बताया गया कि बच्चों को किस समय क्या आहार दिया जाए जिससे वे स्वस्थ रहें। साथ ही स्तनपान की महत्ता एवं प्रसव के एक घंटे के भीतर दूध पिलाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में कार्यकर्ता श्रीमती अनीता विश्वकर्मा, श्रीमती माया परमार, सहायिका श्रीमती पूजा, श्रीमती कमला बाई एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।


शुजालपुर में बच्चों को कराया गया बागवानी भ्रमण एवं योग अभ्यास

इसी क्रम में परियोजना अधिकारी श्री भगवती लाल मालवीय की उपस्थिति में परियोजना शुजालपुर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र लसुड़िया हेज़म पर बच्चों को बागवानी भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बच्चों को पेड़-पौधों की पहचान, उनके महत्व तथा सिंचाई के साधनों की जानकारी दी गई।

साथ ही शुजालपुर शहरी-1 सेक्टर के अंतर्गत योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक श्रीमती कौशलिया श्रीमाली की उपस्थिति में ग्राम टिगरिया के आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम के दौरान अन्नप्राशन के साथ ही महिलाओं को 1000 दिवस के आहार, बच्चों का मासिक वजन और विकास की निगरानी के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।


अंतिम युद्ध – पिंटू सिंह देवड़ा


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading