यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
झकनावदा (मनीष कुमट) – शनिवार हाट बाजार के दिन यातायात जागरूकता रथ लेकर यातायत पुलिस पहुंची झकनावदा। जागरूकता यातायात रथ के माध्यम से चौकी प्रभारी जी एस मावी के मार्गदर्शन में आरक्षक रमेश किराडे व एएसआई बाथू सिंह बिल्लोरे हाट बाजार में आए ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया। इसके साथ ही यातायात नियमों की लापरवाही करने पर विगत 3 वर्षों में जिले भर में हुई घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीणों को समझाया कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट का उपयोग अनिवार्य करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहन कर बैठे जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही बाथु सिंह बिल्लोरे ने बताया कि उक्त के माध्यम से जिले भर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आप सभी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। अन्यथा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उसके आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।