
अहमदाबाद। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद के कालुपुर रेलवे स्टेशन पर तैयार हो रहा हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन स्टेशन अब शहर की परिवहन व्यवस्था में नई क्रांति लाने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को स्टेशन निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए बताया कि इस परियोजना से अहमदाबाद जंक्शन की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं। बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण के चलते 10 नंबर प्लेटफॉर्म की दिशा में तीन नए प्लेटफॉर्म के लिए जगह निकल आई है। इसके बन जाने से स्टेशन पर अधिक ट्रेनों का ठहराव संभव हो सकेगा, जिससे रेल संचालन क्षमता में वृद्धि होगी और यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
बीच में बन रहा अत्याधुनिक बुलेट ट्रेन स्टेशन
कालुपुर रेलवे स्टेशन, जिसे अहमदाबाद जंक्शन के नाम से भी जाना जाता है, पर बुलेट ट्रेन स्टेशन को जंक्शन और भूमिगत रेलवे स्टेशन के बीच बनाया जा रहा है। अहमदाबाद स्टेशन राज्य का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है और इसका पुनर्विकास कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देने के लिए 2,383 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
तीन ट्रांसपोर्ट हब एक ही स्पॉट पर
अहमदाबाद में साबरमती रेलवे स्टेशन के पास ही बुलेट ट्रेन का प्रारंभिक स्टेशन तैयार किया जा रहा है, जहां से मुंबई के लिए हाई-स्पीड ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी मात्र दो घंटे सात मिनट में पूरी करेगी।
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि गुजरात में बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। उन्होंने नवंबर में यह पहला निरीक्षण किया है, जबकि अक्टूबर माह में वे तीन बार प्रोजेक्ट का जायजा ले चुके हैं।
बुलेट ट्रेन स्टेशन के साथ अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देने से शहर की यातायात प्रणाली में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा, जिससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।