
नई दिल्ली, 17 फरवरी (sd news agency)
साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी क्विक हील टेक्नोलॉजीज और बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (बर्ड), लखनऊ ने देश के ग्रामीण वित्तीय संस्थानों (आरएफआई) की साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर क्विक हील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल साल्वी और बर्ड, लखनऊ के निदेशक निरुपम मेहरोत्रा ने हस्ताक्षर किए।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण वित्तीय प्रणाली को साइबर खतरों से सुरक्षित करना और डिजिटल वित्तीय समावेशन को मजबूत करना है।