
– जिला को अवैध खनन मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रशासन : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
सोनीपत, 08 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में खनन विभाग की टीम ने गांव खुर्रमपुर में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत भरकर ले जाई जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। उक्त वाहन पुलिस थाना कुण्डली में जब्त कर लिए गए हैं।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। खनन विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग स्वयं विभागीय गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम जिला भर में राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर चौकसी बरतते हुए लगातार निगरानी कर रही है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां अवैध खनन की आशंका अधिक रहती है, वहां विशेष सतर्कता अपनाई जा रही है।
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना एवं प्राकृतिक संसाधनों के अनियमित दोहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी और सजगता के साथ कार्य कर रहा है ताकि जिले को पूर्णतः अवैध खनन मुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी स्थान पर अवैध खनन की गतिविधि नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत जिला खनन विभाग या संबंधित खंड के सहायक खनन अभियंता कार्यालय को दें, ताकि दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सके।
— एसडी न्यूज एजेंसी
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.