विनायक लुनिया ने जन्मदिन पर लिया 2025 लोगों को रोजगार से जोड़ने का संकल्प
मुंबई/इंदौर:लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी के सीईओ, विनायक लुनिया, ने अपने 35वें जन्मदिन के खास अवसर पर समाज को नई दिशा देने का संकल्प लिया है। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2025 में वे 2025 लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा,"मेरे जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति लोगों का आशीर्वाद और उनकी शुभकामनाएं हैं। इन आशीर्वादों को बढ़ाने का प्रयास करते हुए मेरा लक्ष्य है कि 31 दिसंबर 2025 तक 2025 लोगों को रोजगार प्रदान करूं।"
500 नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर
विनायक लुनिया ने बताया कि इस पहल के तहत 500 युवाओं को लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी में नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही, वे अपनी कंपनी के विभिन्न व्यवसायों से जोड़कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल का उद्देश्य केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना नहीं, बल्कि उनकी आय में वृद्धि करके उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करना है।
35 वर्...