UP Weather Monsoon: यूपी के इस जिले में अगले तीन दिन आठवीं तक के स्कूल बंद, भारी बारिश की चेतावनी के बाद डीएम का आदेश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

यूपी में मानसून पूरी तरह से मेहरबान हो चुका है। खासकर पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों तक पूर्वांचल के जिलों में कहीं भारी तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसे देखते हुए सीएम योगी के जिले गोरखपुर में अगले तीन दिनों तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है। इस बाबत स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश का कड़ाई से पालन का निर्देश अफसरों को डीएम ने दिया है।  जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के अनुसार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विभाग और मौसम केंद्र लखनऊ ने  पूर्वी यूपी में 3 जुलाई से 6 जुलाई तक गर्जना के साथ वज्रपात के साथ ही कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बुधवार को जारी बुलेटिन और एडवाइजरी के आधार पर गोरखपुर में पिछल दो दिनों में 54 और 74 मिमी कुल 128 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब भी बारिश जारी है। इसे देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल छह जुलाई तक बंद रहेंगे। 

डीएम के अनुसार सरकारी के साथ ही राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त यानी सभी बोर्ड के स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। डीएम ने सभी तहसील और संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा गया है कि कहा गया है कि कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

गौरतलब है कि गोरखपुर में बीते 24 घंटे में बादल जमकर बरसे हैं। आलम यह है कि जून में हुई कुल बारिश से भी अधिक बरसात सिर्फ मंगलवार को हुई है। इसके कारण किसानों ने राहत की सांस ली है। खास बात यह है कि अगले 24 घंटे में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। गुरुवार से लेकर शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

गिरा दिन व रात का पारा 

मौसम में बदलाव का असर दिन व रात के तापमान पर भी दिखा है। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में सात डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। इससे पहले सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलीं। इस वजह से हवा में नमी बढ़ गई। अधिकतम आर्द्रता 100 फीसदी पर पहुंच गई। न्यूनतम आर्द्रता 88 फीसदी रही।

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading