OMG: चलती कार में बोनट से निकल आया जहरीला कोबरा, हलक में अटकी ड्राइवर की जान, भगाई गाड़ी और…

[ad_1]

कोटा राज. बारिश की शुरुआत के साथ ही कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्प समेत जहरीले जीव जंतु निकल रहे हैं, घर के अंदर किचन बॉथरूम तक भी यह जहरीले जीव जंतु पहुंच जाते हैं. ताजा मामला आवली रोजड़ी निवासी पंकज वैष्णव के साथ हुआ. जब वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे अचानक बीच में स्टेरिंग के पास से बोनट पर 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा निकाल कर सामने आ गया. जिसे देखकर पंकज वैष्णव घबरा गए और तुरंत वहीं गाड़ी रोक दी जैसे तैसे वो गाड़ी से घर पहुंचे और वहां इसमें कैचर गोविंद शर्मा को सूचित कर मौके पर बुलाया.

गोविंद शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंच कर काफी देर तक गाड़ी चेक की लेकिन कोबरा सांप अंदर घुस गया था और निकल नहीं रहा था. दूसरे दिन दोबारा पंकज वैष्णव को साप नजर आया तो वह तुरंत नगर निगम के फायर ब्रिगेड ऑफिस अपनी गाड़ी लेकर आ गए. जहां पर कई देर की कड़ी मशक्कत के बाद ब्लैक कोबरा सांप को कार के इंजन बोनट के यहां से निकाला गया. जिसकी लंबाई 4 फीट थी ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया.

आप भी ऐसे स्नैक कैचर को कर सकते है संपर्क
स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कहीं कोई भी सांप दिखे तो उसे मारें नहीं बल्कि उन्हें फोन कर दें, वे तुरंत ही वहां पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर देंगे. उनका कहना है कि जब तक किसी भी जानवर से छेड़खानी न की जाए तब तक वह हमला नहीं करता. ये सांप भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. सांप का रेस्क्यू करवाने के लिए मोबाइल नंबर 9602987347 पर कॉल कर आप बुला सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 16:28 IST

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading