नार्दन बायपास सडक का निर्माण बडा मौखा बनाकर किया जावे-लाडपुरा विधायक कल्पना देवी

कोटा

विधानसभा सत्र में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा के नार्दन बायपास से गुजर रहे नाले पर बने छोटे मौखे की जगह बडे मौखे का निर्माण करवाने का मुद्दा सदन में रखा।
विधायक ने सदन में अवगत कराया कि लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में नाॅर्दन बाईपास से होकर एक गहरा नाला गुजर रहा है। नगर विकास न्यास ने नाॅर्दन बाईपास पर छोटा मौखा बनाकर नाले के पानी का निकास दिया हुआ है। मोखा छोटा होने से एवं रोड की ऊंचाई काफी अधिक होने के कारण बरसात के समय यहां भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो जाता है आउटलेट छोटा होने के कारण पानी उसमें से न जाकर खेतों के रास्ते होते हुए आॅवर फ्लो हो जाता है और रोड के ऊपर दो-दो फीट पानी की चादर चल जाती है जिसके कारण रोड के दूसरी ओर स्थित खेतों में भी पानी भर जाता है। ऐसी स्थिति हो जाती है कि क्षेत्रवासियों के घरों में पानी भरने का खतरा हो जाता है। गत 2-3 वर्ष पूर्व भी बारीश का पानी खेतो के रास्ते होते हुए रोड पर आ गया था रोड पर पानी आ जाने से वहां यातायात बन्द हो गया था और आस-पास के गांवों में बाढ एवं डूब की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जान एवं माल बचाने के लिए विभाग ने रोड काटकर पानी का निकास किया था। मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने मुझें छोटे मौखे की जगह बडा मौखा बनाकर ही काटे गये रोड का निर्माण कराने हेतु मुझे अवगत कराया गया था, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, किन्तु विभाग द्वारा मौखे को बडा किये बिना ही काटे गये बाईपास का निर्माण कर दिया गया और अगले साल बारीश के समय दुबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। स्थाई समाधान नही कराने के कारण क्षेत्रवासियों को बार-बार इस समस्या से परेशानी का सामना करना पड रहा है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा के नार्दन बायपास से गुजर रहे नाले पर बने छोटे मौखे की जगह बडे मौखे का निर्माण करवाने का श्रम करावे।


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading