[ad_1]
इससे पहले किए गए रिव्यू
आपको बता दें कि इससे पहले लगातार हर महीने में किए गए रिव्यू में जून महीने में कंपनियों ने 69.50 रुपए, मई महिने में 19 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए की कटौती की थी. वहीं मार्च में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. फिर जुलाई महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करते हुए 30 रूपए घटाया गया और अब अगस्त महीने के शुरुआत में यह 5वां रिव्यू है, जिसमें 12 रूपए बढाए गए हैं. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा रेस्टोरेंट, होटल, ढ़ाबों और छोटी-छोटी दुकानों, बड़े-बड़े कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा उपयोग होता है, जहां गैस की खपत सामान्य सिलेंडर के मुकाबले ज्यादा रहती है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलो का होता है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के अलावा घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा. पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार पूरे राजस्थान में तीनों कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. उपभोक्ता की खपत, डिमांड और गैस उत्पादन के हिसाब से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी होती रहती है.
Tags: Local18, LPG Cylinder Price Today, Rajasthan news
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.