वन्य जीव प्रेमियों ने बनावाया काले हिरण का स्टैच्यू, एक साल पहले हुआ था शिकार

[ad_1]

जोधपुर: राजस्थान में वन्यजीवों की रक्षा की बात हो या फिर पेड़ों के लिए अपना बलिदान देने की बात हो. बिश्नोई समाज ने हमेशा आगे आकर इनकी सुरक्षा और रक्षा करने का काम किया है. उसी के चलते आज भी जहां पर भी हिरण बाहुल्लय क्षेत्र है. वहां पर बिश्नोई समाज सेवा के साथ-साथ इनकी सुरक्षा का जिम्मा आज भी निभा रहे हैं.

काले हिरण का बना रहे स्टेच्यू
जोधपुर के धवा डोली वाइल्ड लाइफ क्षेत्र के मेलबा ओरण में काले हिरण की मूर्ति का अनावरण किया गया है. वन्य जीव प्रेमियों ने हिरण के शिकार के बाद उसका स्टेच्यू बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम छेड़ी गई थी. अब जिस जगह पर काले हिरण की मूर्ति लगाई गई है. वहां पर एक साल पहले हिरण शिकार की घटना हुई थी. इससे पहले एक स्टेच्यू जोधपुर जिले के ही लूणी क्षेत्र के कांकाणी में बनाया जा चुका है. यह दूसरा स्टेच्यू बनकर तैयार हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमी उपस्थित रहे.

कंजर्वेशन रिजर्व बनाने की मांग
आपको बता दें कि धवा डोली वाइल्ड लाइफ क्षेत्र काले हिरण का बाहुल्य क्षेत्र है. ऐसे में बडी संख्या में यहां पर काले हिरण विचरण करते हैं. यहां 1990 में चूरू के ताल छापर से भी ज्यादा संख्या में कृष्ण मृग विचरण करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी संख्या बहुत तेजी से घटी है. इसको लेकर वन्य जीव प्रेमी भी चिंतित है. इस क्षेत्र को कंजर्वेशन रिजर्व बनाने की मांग भी कर रहे हैं. अगर यहां कंजर्वेशन रिजर्व बन जाएगा तो पर्यटकों को भी एक अच्छी जगह पर्यटन के लिहाज से मिल जाएगी.

कांकाणी में लगा था 1 साल पहले स्टेच्यू
एक साल पहले हिरण शिकार की घटना हुई थी. इधर, कांकाणी में फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा काले हिरण का शिकार करने की घटना को लेकर मृत हिरण की स्मृति में हिरण का स्टेच्यू लगाया गया. इसकी वन्यजीव प्रेमियों द्वारा पिछले एक साल से पूजा-अर्चना की जा रही है. लूणी के कांकाणी के बाद यह दूसरा स्टेच्यू बनकर तैयार हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में वन्यजीव प्रेमी उपस्थित रहे.

FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 09:34 IST

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading