[ad_1]
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 4 अगस्त से 25 अगस्त तक 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई. वहीं बान्द्रा टर्मिनस से 5 अगस्त से 26 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 अगस्त से 28 अगस्त 4 ट्रिप बढ़ाए गए हैं. बान्द्रा टर्मिनस से 8 अगस्त से 29 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.
बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक इस पांच फेरों का विस्तार किया गया है. इसी तरह से साईनगर शिर्डी से 4 अगस्त से से 1 सितंबर तक 5 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अजमेर से 1 अगस्त से किया गया है. यह 29 अगस्त तक पांच ट्रिप तक जारी रहेगा. इस ट्रेन का दौंड से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक 5 ट्रिप के लिए विस्तार किया गया है.
हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इनके अलावा गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हावड़ा से 6 अगस्त से से 24 नंवबर तक 8 ट्रिप के बढ़ाए गए हैं. खातीपुरा से इस ट्रेन का 8 अगस्त से 26 नवंबर तक 8 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. इसी तरह से गाड़ी संख्या 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल की सेवा को आसनसोल से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक और खातीपुरा से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 9-9 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.