Make up Tips: शादी या पार्टी के लिए करना है मेकअप, तो कभी न करें ये गलतियां

[ad_1]

जयपुर. सलीके से किया गया मेकअप आपकी सुंदरता को और बढ़ा देता है. अगर चेहरे में कोई कमी से तो उसे ढांक देता है. अगर मेकअप फूहड़ता से किया जाए तो वो आपको मजाक बना देगा. इसलिए मेकअप करने से पहले उसके बारे में छोटी छोटी लेकिन जरूरी जानकारी बहुत आवश्यक है. यहां हम ऐसे ही टिप्स आपको बता रहे हैं.

अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और पूरा वक्त देने के बाद भी कई बार परफेक्ट लुक नहीं मिलता है. इसकी वजह है-मेकअप करने के बारे में जानकारी न होना. कई बार लड़की और महिलाओं को मेकअप के बाद त्वचा से संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. मेकअप आर्टिस्ट सरिता प्रजापत यहां ब्यूटी टिप्स बता रही हैं.

कहीं मजाक न बन जाएं
मेकअप आर्टिस्ट सरिता प्रजापत ने बताया मेकअप के बाद स्किन संबंधी समस्या के पीछे वजह होती हैं. बहुत सी ऐसी गलतियां होती हैं जो मेकअप के दौरान लड़कियां और महिलाएं करती हैं. परफेक्ट लुक और स्किन की खूबसूरती बनाए रखने के लिए मेकअप करते वक्त गलतियों से बचकर रहने की जरूरत है.

मेकअप से पहले क्या करें, क्या न करें
मेकअप आर्टिस्ट सरिता प्रजापत ने बताया कि कभी भी सिर्फ चेहरा धोकर सीधे मेकअप लगाने की गलती नहीं करना चाहिए, इससे मेकअप ड्राई और क्रेक्ड नजर आता है. हमेशा चेहरा धोने के बाद एक अच्छा मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. इसके अलावा अच्छे मेकअप के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल ना करें. फेस पाउडर नहीं लगाने से मेकअप लंबे वक्त तक चलता है. अगर फेस पाउडर लगाने की आदत है तो इसका कम से कम इस्तेमाल करें.

चेहरे के क्रेक छुपाएं
अगर कभी मेकअप चेहरे पर थोपा हुआ लगे. बहुत प्रोडक्ट लगाने के बाद भी मेकअप अच्छा नहीं लग रहा हो या अच्छी तरह सेट नहीं हो या मेकअप में लाइन्स नजर आने लगें तो थोड़ी सी मेकअप क्रीम हांथ में लें और ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं.

मेकअप व्हाइट लाइट में ना लगाएं
कभी भी मेकअप व्हाइट लाइट में ना लगाएं. इसे हमेशा नैचरल लाइट में लगाए. अगर रात का वक्त हो तो यलो लाइट में लगाएं. व्हाइट या कम लाइट वाली जगह में मेकअप करने से मेकअप भी कम ज्यादा हो सकता है जो आपके लुक को पूरी तरह बिगाड़ देगा.

Tags: Beauty Tips, Jaipur latest news today, Local18

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading