[ad_1]
बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने कहा, ‘मुझे खुशी है उत्तराखंड के बाद राजस्थान में भी हमारी सरकार यूसीसी लागू करेगी. अगले विधानसभा सत्र में इसके लिए विधेयक लाया जाएगा. जयपुर में बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर्स के मामले में भी विधायक कालीचरण ने कहा कि आज विधानसभा में मैंने मुद्दा उठाया था. मांग की बेसमेंट में रह रहे लोगों और चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की जाए और कार्रवाई हो.
इससे पहले, फरवरी 2024 में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल ने कहा था कि भजनलाल सरकार यूसीसी बिल को पास कराने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा था, ‘मैंने इसको लेकर सीएम भजनलाल से बात करेंगे. यह बिल 100 फीसदी पास होगा. मेरी इच्छा है कि इसे राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.’
मंत्री मदन दिलावर ने भी यही बात दोहाराई थी लेकिन समय सीमा को लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, ‘आज नहीं तो कल लेकिन यूसीसी बिल हम जरूर लेकर आएंगे. कब लेकर आएंगे, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.’
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.