Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, अगले 48 घंटे में इन शहरों में अलर्ट

[ad_1]

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश को कई जिलों में उमड़ रही. जयपुर में शाम को हुई बारिश से लोगों को ठंडक का अहसास हुआ. राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम 28.6 रहा जबकि अजमेर में अधिकतम तापमान 34.3 व न्यूनतम तापमान 26.3 तथा कोटा में अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया.

यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
भीलवाड़ा आधा घंटे और सीकर में देर रात तेज बारिश हुई जिसमें सड़कों पर पानी भर गया. मौसम विभाग के पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश करौली जिले में 80 एमएम दर्ज की गई है वहीं पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर में 32.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

कई जिलों में देर रात से हो रही बारिश
शेखावाटी सहित राजस्थान की कई जिलों में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. यह बारिश का दौर सुबह तक जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति भी बनी हुई है. सीकर में पूरा कोचिंग एरिया जलमग्न हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में पूरा दिन भारी का अलर्ट है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है. उसके प्रभाव से आगामी 48 घंटे तक उत्तरी और पूर्वी भाग में बारिश होगी. एक अगस्त को संभाग के कुल भागों तेज बारिश होने व बारिश होने की संभावना है. बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ संभावना है.

पूर्वी राजस्थान में 2 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने तथा बारिश में बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने अलवर भरतपुर झुंझुनूं सीकर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading